एलन मस्क की जीवनी - Elon Musk Biography In Hindi
एलन मस्क की जीवनी - Elon Musk Biography In Hindi
जिसने लाखो लोगो की ज़िंदगी बदल दी.... आप भी पढ़े
एलन मस्क , दक्षिणी अफ्रीका मे जन्मे एक ऐसी शख्सीयत है जो टेस्ला मोटर्स और सस्पेसएक्स के संस्थापक के लिए जाने जाते है
2016दिसम्बर में मस्क को फ़ोबस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगो की सूची में 21 वे स्थान पर रखा
लम्बी दूरी की सोच रखने वाले मस्क नेअपने इनोवेटिव आइडियाज (innovative ideas) पर काम करके कई ऐसी चीज़े दुनिया के सामने रखी है
जिन्होंने मानव जीवन को बदल के रख दिया
प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा :
मस्क का जन्म 28 जून 1971 मेँ दक्षिण अफ्रीका केप्रिटोरिया त्रांसवाल में हुआ इनके पिता का नाम ऐरोल मस्क है यह इंजिनियर , पायलट थे।
एलन मस्क बचपन से ही किताबे पढने का शौक था |
वे दस वर्ष की छोटी से आयु में ही कम्पयुटर प्रोग्रामिंग लेंग्वेज में पारन्गतहो गए थे, ओर महज बारहसाल की उम्रमें ही
एक कम्पयुटर गेम बना डाला ये गेम उन्होने पांच सो डालर $500 में एक ऑनलाइन कम्पनी को बेच दिया और अपने स्कूल की फिस इन्ही
पैसों से भरी।
बचपन से ही एलन शांत स्वाभावके थे अक्सर उनके कक्षा के साथी बच्चे उनके इस स्वाभाव का गलत फायदा उठाते एलन को अक्सर वो बच्चे
परेशान किया करते ओर कई बार धक्का-मुक्की व मार-पीट भी कर देते, एक बार एलन को स्कूल के कुछ बच्चों ने सीढीयों पर से धक्का दे दिया ओर
वो लुढकते हुए नीचे आ गिरे।
इन्होने ने अपनी हाईस्कूल की पढाई पूरी की इसके बाद वो अपनी मां के रिस्तेदारों के पास कनाडा चले गए और वहीं रहने लगे,
एलन को कनाडा की नागरिकता मिल गई !
नागरिकता प्राप्त करने के बाद मानेटीयल गये पैसों की कमी के कारण उन्होंने कम वेतन पर कामकरना शुरू किया। 19 साल की उम्रमें उन्होंने ने क्वींस यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्राप्त किया और फिर एलन मस्क ने करीब दो साल ओन्टारियो में अध्ययनकिया और फिर बाद में उनका सपना साकार होगया।
1992 में वहसंयुक्त राज्य अमेरिका चले गये।
कुछ समय बाद एलन को कुछ परेशानियों ने घेरलिया और तब उन्होंने अत्याधमिकता का सहारा लिया लेकिन कोईफर्क नहीं पड़ा तब उन्होंने डगलस एडम्सकी एक किताबद हिचहाइकर गाइडटू दी गैलेक्सीश्को पढ़ा और तब उन्होंने उससेकुछ नया ज्ञानप्राप्त किया। जो उनके बहुत काम आया इस किताब ने उनका मार्गदर्शन किया।
एलोन मस्क ने सोचा कि इंसानको सही सवाल पूछने और उनका जवाब पाने केलिए अपनी चेतना की सीमाओं का विस्तार करना होगा और इस तरह
उन्होंने अपना सवाल पाया रू किसचीज का इंसान के भविष्यपर सबसे ज्यादाप्रभाव होगा् और मस्क ने पाया की ये चीजे है 1995 की गर्मियों मस्क नेअपने जीवन का दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बादए उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल में दाखिला लिया ताकि वह भौतिकी
और सामग्री विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन कर सकें। हालांकिए 2 दिनों के बाद
उन्होंने स्नातक विद्यालय छोड़ दिया और अपने भाई किम्बल मस्क के साथ मिलकर उन्होंने अपनी पहली आईटी कंपनी जिप 2 बनाई वह
सुबह से देर रात तक काम किया करते थे। वह उसी जगह रहते और सोते थे जहां उन्होंने कार्यालय किराए पर लिया था और नहाने के लिए उन्हें
स्थानीय स्टेडियम के लॉकररूम में जाना पड़ता था। इससे उन्होंने बचत जमा की और कंपनी को पहले दो शुरुआती कठिन वर्षों में टिकाय रखा
जिप 2 को 1999 में सबसे बड़ासर्च इंजन अल्टाविस्टा ने 307 मिलियन $ नकद में खरीद लिया। यह सौदा एक रिकॉर्ड बन गया ।
सन 1995 में अपने भाई के साथ मिल कर मस्क ने जिप 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनीकी शरुआतकी यह कंपनी न्यूज़ पब्लिशर के लिए
सिटीगाइड प्रॉविड करती थी
जिप 2 को आगे चल कर कैंपक्यूनाम की कम्पनीको 307 मिलियन डॉलर में बेच दिया। इस डील में एलोन मस्क को 7% शेयर के हिसाब से कुल 22 मिलियनडॉलर मिले।
एक्स.कॉम
आगे चलके सन 1999 में 10 मिलियनडॉलर का निवेश करते हुए एक्स.कॉम
की स्थापना एक्स.कॉम पर आप किसी को भीआसा नी से ऑनलाइन पैसे भेज सकते थे.
एक साल बाद यह कंपनी कनफिनिटी नामकी कंपनीके साथ जुड गयी. और इस कंपनी को
पेपल का नाम दिया गया.
जी हां, सही पढा आपने आज की जो पेपल कंपनी है, वह मस्क ने ही शुरू की थी. बाद में
2002 में एबय ने इसे 1.5 बिलियन डॉलर की किंमतपर खरीद लिया।
पेपल में एलोन के सबसे ज्यादा 11.7% शेयर थे. और इस डील में एलोन मस्क को 165 मिलियनडॉलर मिले।
इतने सारे पैसे आने के बाद उनके पास दो रास्ते थे, या तो वह अपनी बाकी की जिंदगी आराम से जिए, या अपने पैसे को निवेश करे.
तो, उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।एलोन का सपना है, की वह इंसानो को mars (मंगल ग्रह) ले जाए.
स्पेसएक्स
उनका मानना है, की कभी ना कभी तो धरती खत्म होगी, तो हमारी आने वाली पीढी है, वह सुरक्षित रहे.
इसलिए सबसे पहले रस्सीआ (Russia) गए रॉकेट्सबनाने के लिएइंस्ट्रूमेंट्स खरीदने। लेकिन उनको खाली हाथ वापिस आना पडा.
यहाँ पर हार मानने की बजाये उन्होंने यह सोचना शुरू कियाकी कैसे हम एक कंपनी बनाकर खुद रॉकेट्स बना सकते है, और स्पेस अंतरिक्ष
में भेज सकते है.
रॉकेट्स में लगने वाले कच्चा माल की कीमतों को हिसाब लगा करके देखा, तो पता चला की जो रॉकेट्स की बिक्री कीमत थी उसके 3% पैसो से ही,
सस्ती रोकेट बना सकते है.
फिर 2002 में 100 मिलियन $ सेस्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कोरोप्रेशन नाम की कंपनीकी शुरुआत की, जिसे स्पेसएक्स के नाम से जाना
जाता है.
शुरुआत में पहला, दूसरा, तीसरा ऐसे करके तीनो रॉकेट्स लॉन्चिंग के मिशन उनके फ़ैल हो गए.
इन मिशन में उनका बहुत सारा पैसा खत्म हो गया, और बहुत आलोचना भी उनको झेलना पडा था.
अगर कोई दूसराव्यक्ति होता, तो वही हार मान जाता, लेकिन मस्क ने ऐसा नहीं किया।
अपनी बची हुई जितनी भी संपति थी उसको बेचकर, खुद किराये के मकान में रहने चले गए.
और आखरी बार रॉकेट्स लॉन्च करने की घोषणा कर दी. सारे लोग उस समय कह रहे थे की क्या पागल आदमी है.
इस बार पूरी तयारी के साथ उन्होंने राकेट लॉन्च किया, और इस बार सफल हुए, और नासा ने भी स्पेसएक्स को कॉन्ट्रास्टदिए.
दोस्तों, स्पेसएक्स की खास बात यह है,की यह पुन: प्रयोज्य रीयूजेबल रॉकेट्स बनाती है, मतलब जोभी चीज स्पेसमें भेजनी होती है,
उसे अंतरिक्ष में छोडने के बाद, रोकेट धरती पर भूमि करता है.
बाद मे दूसरे मिशन में उस रोकेट को उपयोग किया जाता है
टेस्ला
टेस्ला इलेक्ट्रॉनिक्स कार बनातीहै, और सिर्फइतना ही नहीं, कार में स्वचालित सेल्फ ड्राइव कीभी सुविधा है
एलोन कहते है, की वह कभी हार नहीं मानते। वह हफ्ते में 70 घंटे से भी ज्यादा काम करते है.
वह जब छोटे थे तब पूरा दिन किताबे पढ़ते रहते थे. पुस्तकपढ-पढ के उन्होंने अपने दिमाग को छोटी सीउम्र से ही डेवेलोप(Develope) करना
शुरू कर दिया था.
Elon musk net worth( एलोन मस्क नेट वर्थ ) 2021
सन 2021 में उनकी नेट वर्थ (सालाना ) $209 बिलियन हो गयी जो की भारतीय रूपए में इतने 15,23,73,12,200.00 rs होंगे
जब मैं कॉलेज में था मैं उन चीजों में शामिल होना चाहता था जो दुनिया को बदल सके - एलनमस्क.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें