Steve Jobs ki Jeevani(steve jobs biography in hindi)
Steve Jobs ki Jeevani (steve jobs biography in hindi) "इस बात को याद रखना की में बहुत जल्द मर जाऊंगा। मुझे मेरी जिन्दगी के बड़े निर्णय लेने में मेरी बहुत मदद करता है। क्युकी जब में एक बार मौत के बारे में सोचता हूँ। सारी उम्मीदे सारे डर सारी असफलताएँ मन से निकल जाती है। और वही बचता है जो वाकई में जरुरी है। " ऐसा कहना था दुनिया के महानतम एन्त्रेप्रनोर में से एक स्टीव जॉब्स का। स्टीव जॉब्स को हम सभी जानते है। "एप्पल" कम्पनी के को फाउंडर के रूप में। स्टीव जॉब्स एक अच्छे बिज़नेसमेन तो थे ही वो बहुत ही अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी थे। आज जानते है उनकी जीवनी के बारे में। NOTE:- अकबर बीरबल की मज़ेदार कहानी यह पढ़े Steve Jobs ki Jeevani (steve jobs biography in hindi) स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को अमेरिका के शहर कैलिफ़ोर्निया में हुआ था। उनको जन्म देने वाली माँ ने उन...