Phone ki speed kaise badhaye(apka Mitra)
फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये (Phone Ki Speed Kaise Badhaye)
अगर आपका मोबाइल स्लो चल रहा है और हैंग भी हो रहा है । तो उसके कई कारण हो सकते है ।लेकिन आज में आपसे एक ऐसी ट्रिक के बारे में बात करने वाला हु जिससे मोबाइल की स्पीड पर बहुत फर्क पड़ेगा ।आपका मोबाइल पहले से फ़ास्ट ओर अच्छी स्पीड से चलने लगेगा।
तो चलो सुरु करते है ।
Phone Ki Speed Kaise Badhaye
इनमे आपको कोई अलग सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने की जरूरत नही होती है।यह ऑप्शन हमारे मोबाइल पहले से ही मौजूद रहता है। पर ये मोबाइल का एक हिडन फीचर है।आपने कभी मोबाइल में डेवलपर मोड के बारे में सुना है। अगर है तो हम उसी के बारे बात कर रहे है।
Phone ki Speed kaise badhaye |
सबसे पहले जाना है हमे मोबाइल की SETTING ऑप्शन में। जैसा की ऊपर दी हुई पिक्चर में आप देख रहे है में मोबाइल के SETTING ऑप्शन में हु। इसके बाद जाना है आपको ABOUT PHONE ऑप्शन में
सबसे निचे वाले ऑप्शन में जाना है।
phone ki speed kaise badhaye
About Phone ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो आएगी। जिसमे बहुत से ऑप्शन आएंगे।इन ऑप्शन में से हमे Build Number ऑप्शन में आना है।
इस इमेज में आप देख रहे है Build Number एक ऑप्शन तीसरे नंबर पर है।
अब इस ऑप्शन पर हमे कई बार क्लिक करना है। ज़्यादातर फ़ोन में लगभग 7 बार क्लिक करना होता है।
आप क्लिक करते जायेंगे तो एक मैसेज आता रहेगा की अभी इतनी बार और क्लिक कीजिये। और क्लिक करते करते मैसेज आएगा की आप डेवलपर मोड में आ चुके है।
जैसे हम डेवलपर में आएंगे हमे बैक जाने का बटन प्रेस करना है.
और बैक बटन प्रेस करते ही डेवलपर का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
इमेज में आपको दिख रहा होगा निचे से दूसरा ऑप्शन ये फीचर पहले दिखाई नहीं देता है। इसे हमने ऑन कर लिया है।
इसके बाद हमे डेवलपर ऑप्शन पे क्लिक करना है फिर से एक विंडो ओपन होगी। इस में भी बहुत से ऑप्शन होंगे।
हमे इनमे से तीन ऑप्शन की setting बदलनी है।
ये तीन ऑप्शन है.
window animation scale,transition animation scale,animator duration scale
इस इमेज इस इमेज में हम तीनो ऑप्शन देख सकते है। अब हमे करना यह है की इन तीनो ऑप्शन के निचे
1 x आ रहा है इसे हमे चेंज करके। . 5 x करना है।
इसके लिए हम इन पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी
इसमें हमे दूसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और स्केल 1 से हटाकर .5 करना है।
ऐसा हमे तीनो ऑप्शन में करना है।
जैसा ऊपर की इमेज में दिख रहा है मेने तीनो के स्केल बदल दिए और .5 पर कर दिए है।
दोस्तों यह एक बहूत ही अच्छी ट्रिक है। इससे आपके फ़ोन स्पीड अच्छी होगी क्युकी मेने भी किया है और मेरे फ़ोन की स्पीड अच्छी हुई है।
अगर आपका फ़ोन भी स्लो चल रहा है तो एक बार इसे करके देखिये। फ़ोन के स्लो और हैंग होने के कई कारण हो सकते उन कारणों के बारे में भी में बताऊंगा। और उस पर भी पोस्ट डालूंगा।
इसलिए आप इस ब्लॉग पर आते रहे और ऐसी ही ट्रिक्स और जानकारी में आपको देता रहूँगा।
अगर आप चाहते है की में आपके किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखू तो प्लीज मुझे कमेटं में लिख कर बताइये में पूरी कोशिश करूंगा आपके टॉपिक पर पोस्ट लिखने की।
आप इस सेटिंग को मोबाइल में करके देखिये और मुझे कमेंट में बताइये की आपके फ़ोन की स्पीड अच्छी हुई या नहीं।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। और पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज शेयर कीजिये।
धन्यवाद।
Very nice
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएं